view all

आखिर क्यों खड़ा हो गया अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज मुजीब की उम्र पर विवाद!

अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर्र रहमान अब तक कुल 31 इंटरनेशनल मुकाबलों में 54 विकेट्स चटकाए हैं

FP Staff

अफगानिस्तान के सनसनीखेज फिरकी गेंदबाज मुजीब उर्र रहमान की उम्र् को लेकर पाकिस्तानी मीडिया का खड़ा किया विवाद अब थम गया है. पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने साफ किया है कि मुजीब की उम्र को लेकर मचा बवाला उनके रिपोर्टर की गलती से पैदा हुआ था.

दरअसल 17 साल मुजीब को लेकर विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब पाकिस्तान की मीडिया में अफगानिस्तान के पूर्व कोच राशिद लतीफ का इंटरव्यू छपा. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुजीब की काबिलीयत को उन्होंने 2010 में ही पहचान लिया था तब वह सीनियर टीम के ट्रेनिंग कैंप में थे.


लतीफ के इस बयान के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि मुजीब की उम्र इस वक्त 17 साल की नहीं है. जब यह विवाद बढ़ा को खुद लतीफ ने यह साफ किया वह मुजीब की नहीं बल्कि नजीब की बात कर रहे थे जिसे रिपोर्टर ने मुजीब समझ कर छाप दिया.

इसके बाद पत्रकार ने खुद इस बात को साफ किया यह उनकी गलती थी. मुजीब को अफगानिस्तान के एक मिस्ट्री स्पिनर माना जाता है. अब तक कुल 31 मुकाबलों में वह 54 विकेट्स चटका चुके हैं. वह 21वीं सदी में पैदा होकर टरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं.