view all

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट: अली, आज़म की शतकीय साझेदारी

वेस्टइंडीज दो विकेट पर 169, अज़हर 85 और यूनुस खान 10 पर नॉट आउट

IANS

अज़हर अली (नाबाद 85) और बाबर आज़म (55) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को रोसू के विंडसर पार्क में जारी मैच में अली और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे यूनुस खान (10) नाबाद हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 19 के कुल योग पर शान मसूद (9) के रूप में गिरा. उन्हें रोस्टन चेस ने विकेट के पीछे खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा.


मसूद के आउट होने के बाद अली और आज़म ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. अल्जारी जोसेफ ने आज़म को कीरन पावेल के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

आज़म ने अपनी पारी में खेली गईं 124 गेंदों में तीन चौके लगाए, वहीं पहले दिन नाबाद रहे अली ने 219 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोसफ और चेस ने एक-एक विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर 1-1 से बराबर है.