view all

इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ डाला 82 साल पुराना रिकॉर्ड...

न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरकी गेंदबाज यासिर शाह का हासिल किया यह मुकाम

FP Staff

अबूधाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने एक कमाल की उपलब्धि हासिल की है. लेग स्पिनर यासिर ने इस मुकाबले में कीवी टीम के दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट्स पूरे किए हैं. इसमें कमाल की बात यह है कि अब वह दुनिया में सबसे तेज 200 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


यासिर शाह ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 82 साल पुराना क्लेरी ग्रिमेट का रिकॉर्ड तोड़ा है. यह इत्तेफाक की बात है कि ऑस्ट्रेलिया के ग्रिमेट भी लेग स्पिनर ही थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपने 36वें टेस्ट मैच में 200 वां विकेट हासिल किया था. 32 साल के यासिर शाह ने अपने 33 वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है.

यासिर शाह इस वक्त जोरदार लय में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक वह 27 विकेट्स हासिल कर चुके हैं. दूसर् टेस्ट  में 184 रन देकर 14 विकेट्स हासिल करके उन्होंने पाकिस्तान के लिए दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यासिर की इसी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान इस सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब रहा है.