view all

दोहरे शतक के बाद अब फखर जमां ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

जमां ने अब वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो पहले विवियन रिचर्ड्स के नाम था

FP Staff

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिम्बॉब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में दोहरा शतक जमाने के बाद जमां ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है. जमां ने अब वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फखर जमां ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 21 रन बनाते ही सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने कारनामा कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 21 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे. वहीं फखर जमां ने यह काम केवल 18 पारियों में कर दिखाया.

विवियन रिचर्ड्स ने 21 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे. उनके अलावा 4 और बल्लेबाजों ने 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे. केविन पीटरसन, जॉनथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और बाबर आजम ने भी 21 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था, लेकिन जमां ने इन सभी को पछाड़ दिया.

पाकिस्तान के इस ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने अपने वनडे करियर में 75 की औसत से तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. फखर जमां ने चैंपियन ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शानदार शतक लगाया था. जमां की इस पारी की वजह से ही टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी.