view all

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर इमरान ताहिर को इंग्लैंड में पाकिस्तान उच्चायोग ने किया बेइज्जत!

पाकिस्तातानी मूल के क्रिकेटर ने ट्वीट कर दी जानकारी, अपने परिवार के साथ पाकिस्तान का वीजा लेने पहुंचे थे

FP Staff

पाकिस्तान में जन्मे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उनके साथ इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में दुर्व्यवहार किया गया. इमरान अपने परिवार के सदस्यों के लिए पाकिस्तानी वीजा हासिल करने दूतावास गए थे. ताहिर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वर्ल्ड इलेवन की टीम में शामिल किया गया है. इसलिए वो पाकिस्तान जा रहे हैं और इस दौरान अपने परिवार के सदस्यों को भी ले जाना चाहते हैं.


ऐसे में ताहिर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके साथ पाक दूतावास में दुर्व्यवहार हुआ. ट्वीट के साथ एक संदेश में ताहिर ने लिखा, मैंने आज पाकिस्तानी दूतावास में अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना किया. मैं वहां अपने परिवार के सदस्यों के लिए वीजा हासिल करने गया था. वहां मुझे इसके लिए पांच घंटे लंबा इंतजार करना पड़ा. इसके बाद वहां कर्मचारियों ने कार्यालय के काम का समय खत्म हो जाने का हवाला देकर हमें वहां से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उच्चायुक्त इब्न-ए-अब्बास के दखल के बाद हमें वीजा हासिल हो सका. ताहिर ने आगे कहा, ये बड़ी विडंबना है कि पाकिस्तानी मूल का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर होने के बावजूद मेरे साथ ऐसा हुआ जबकि मुझे वहां विश्व एकादश की ओर से क्रिकेट खेलने जाना है.