view all

पैसों की कमी की चलते हरारे के होटल में ही अटकी पाकिस्तान की टीम

ट्राइंगुलर टी20 सीरीज जीतने के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे में है पाकिस्तान की टीम

FP Staff

भारत में अगर खेलों की बात की जाए तो क्रिकेट को चलाने वाली बॉडी यानी बीसीसीआई की तिजोरी की कोई सीमा नजर नहीं आती लेकिन क्रिकेट के इसी खेल को चलाने वाले जिम्मबाब्वे क्रिकेट की आर्थिक हालत इतनी नाजुक है कि उसे इंटरनेशनल स्तर पर बड़ी बेइजज्ती का सामना करना पड़ा है.

यह मसला जिम्बाब्वे के दौरे पर गई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से जुड़ा है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ शुक्रवार को बुलावायो में होने वाले मुकाबले के लिए सोमवार शाम को हररे से रवाना होना था लेकिन यह टीम रवाना नहीं हो सकी. इसकी वजह है कि बुलावायो में टीम को जिस होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया था उसका भुगतान करने के लिए जिम्मबाब्वे क्रिकेट के पास पैसे ही नहीं हैं. लिहाजा पाकिस्तान की टीम हरारे मे ही अटक गई है.


पाकिस्तान की टीम अब नए शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को बुलावायो रवाना होगी. हाल ही में पाकिस्तान ने ट्राइंगुलर टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरारे में ही मात दी थी. अब मेजबान टीम के साथ पाकिस्तान पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी.

जिम्मबाब्वे क्रिकेट की माली हालत बेहदज नाजुक है जिसके चलते हाल ही में उसे अपने घरेलू टूर्नामेंट तक स्थगित करने पड़े हैं. उसके पास अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों तक का भुगतान करने के पैसे नहीं हैं.