view all

भारत को हराकर पाकिस्तान जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी: इंजमाम

इंजमाम ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फिर हराएंगे

FP Staff

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. टूर्नामेंट में 4 तारीख को भारत और पाकिस्तान को भिड़ना है. इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक ने भारत-पाक मैच पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि पाकिस्तान भारत को हरा देगी.

दोनों देशों के बीच एड्जबेस्टन में मुकाबला खेला जाना है और इस मैदान पर पाकिस्तान भारत को साल 2004 में हरा चुकी है. ऐसे में इंजमाम ने कहा, ‘हम दोबारा जीतेंगे.’


इंजमाम ने भरोसा जताया कि उनकी टीम इतिहास को दोहराएगी और भारत को हराने में जरूर कामयाब होगी. इंजमाम ने आगे कहा, 'हम इंग्लैंड सिर्फ भारत को हराने नहीं जा रहे हैं, बल्कि हम वहां जाकर चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेंगे.'

पाकिस्तान की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की कप्तानी में अपने पहले मुकाबले में भारत से भिड़ेगा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैचों में पाकिस्तान ने एक और भारत ने दो मैच जीते हैं. लेकिन इस जीत के अलावा पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत से जीत नहीं सका है.