view all

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, बाबर आजम हुए पूरी इंग्लैंड सीरीज से बाहर

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स की गेंद लगने से बाबर आजम के हाथ में हुआ फ्रैक्चर

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में पहले टेस्ट खेल रही पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में चोटिल होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान की पारी में सर्वाधिक स्कोर यानी 68 रन बनाने वाले बाबार आजम की बांह में फ्रैक्चर होने के चलते उन्हें अब पूरी सीरीज से ही बाहर बैठना पड़ेगा.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बाबर आजम के हाथ में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंद लगने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर अपनी पारी को अधूरी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था और अब खबर है कि यह चोट इतनी गंभीर है कि वह इस पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं.


 

पाकिस्तान की टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के मुताबिक बाबर आजम की कलाई के ऊपर गेंद लगने से उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और वह अब बल्ला नहीं थाम करते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बाबर आजम की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है.