view all

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए डेल स्टेन का सलेक्शन..यानी वर्ल्ड कप में खिलाने की तैयारी

35 साल के डेल स्टेन दो साल से चोट के चलते वनडे क्रिकेट से दूर थे

FP Staff

क्रिकेट के इतिहास में एक बार भी वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही साउथ अफ्रीका की टीम इस बार भी 2019 के वर्ल्ड कप के लिए कमर कस रही है. यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होना है जहां तेज गेंदबाज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस सोत के मद्देनजर 35 साल के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

स्टेन को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है जिसमें युवा स्टार कैगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी के अलावा वापसी कर रहे गेंदबाजी आल राउंडर क्रिस मौरिस भी शामिल हैं. मौरिस पीठ की चोट के चलते इस साल फरवरी से टीम से बाहर थे.


साउथ अफ्रीका इस दौरे में तीन वनडे टंरनेशनल और एक ट्वेंटी20  मैच खेलेगा. इस दौरे की शुरुआत 31 अक्टूबर को कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश टीम के खिलाफ मैच से होगी.

स्टेन चोटों के कारण दो साल तक टीम से बाहर रहे थे, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया सीरीज से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.

इस सीरीज में स्टेन की तो वापसी हुई है लेकिन हाशिम अमला और जेपी ड्युमिनी चोटों के चलते टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. इन की चोट के चलते फरहान बेहारदीन की टीम में वापसी हुई है.

(with Agency Input)