view all

'कोहली को अगर बाकी बल्लेबाजों का साथ मिला तो भारत भी जीत सकता है'

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे एडम गिलक्रिस्ट की राय

FP Staff

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोई खिलाड़ी अगर दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर सकता है तो वो हैं भारत के कप्तान विराट कोहली. भारत पिछली सीरीज में भले ही 0-4 से हार गया हो लेकिन विराट कोहली ने अपने बल्ले से अपन छाप छोड़ी थी. ऐसे में अब पूर्व कंगारू दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि विराट कोहली 2014-15 टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि अगर भारत को प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीतनी है तो अन्य बल्लेबाजों को अपने करिश्माई कप्तान का साथ देना होगा.

पहला टेस्ट एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगा और कोहली ने पिछली बार इस मैदान पर खेलते हुए भारत की दिल तोड़ने वाली हार के दौरान दोनों पारियों में शतक जड़े थे.


गिलक्रिस्ट ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली 2014 (चार टेस्ट में 86 .50 के औसत से 694 रन) की तरह एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे. पिछले कुछ दिनों में मैंने उसके साथ बात की है, उसका आत्मविश्वास देखा है और सिडनी में उसने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखते हुए अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो मुझे बेहद हैरानी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘भारत के यह सीरीज जीतने के लिए हालांकि सबसे अहम उसके साथ खेलने वाले बल्लेबाज होंगे. क्या वह उसका पर्याप्त समर्थन कर पाएंगे जिससे कि भारत पर्याप्त रन बना सके और अपने अच्छे गेंदबाजी आक्रमण को रनों का बचाव करने और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में दो बार आउट कर पाएं.’

यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया की कोहली को रोकने के लिए कोई विशेष रणनीति है, गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं किसी योजना के बारे में बता पाऊंगा क्योंकि मुझे नहीं पता. सर्वश्रेष्ठ यह है कि ऑस्ट्रेलिया धैर्य रखे. उन्हें अच्छा परंपरागत टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा. उनकी सर्वश्रेष्ठ उम्मीद यही होगी कि भारत शुरुआती झटके दें और कोहली को नई गेंद से गेंदबाजी करें.’