view all

आज ही के दिन अाफरीदी ने मैदान पर मचाया था कोहराम, ठोका था सबसे तेज शतक

अाफरीदी ने शतकीय पारी में कुल 11 छक्के और 4 चौके लगाए

FP Staff

4 अक्टूबर 1996…ये वो तारीख है जब पाकिस्तान का एक युवा बल्लेबाज मैदान पर उतरा और उसने छक्के-चौकों की ऐसी बारिश कर दी कि हर कोई भौंचक्का रह गया.

हम बात कर रहे हैं शाहिद अाफरीदी की जिन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहली ही वनडे पारी में सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ अाफरीदी की इस पारी ने वनडे क्रिकेट के लिए सभी का नजरिया ही बदल दिया और इस पारी के दम पर शाहिद अाफरीदी ने वर्ल्ड क्रिकेट में ये ऐलान कर दिया कि वो स्टार नहीं बल्कि सुपर स्टार हैं.


श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. ओपनर सईद अनवर और सलीम इलाही ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस बीच कुमार धर्मसेना ने इलाही को 23 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया.

पहला विकेट गिरने के बाद शाहिद अाफरीदी ने मैदान पर कदम रखा और उसके बाद जो हुआ उसका खुद इतिहास गवाह है.

अाफरीदी ने क्रीज पर उतरते ही छक्कों की बारिश शुरू कर दी. उन्होंने हर गेंद को निशाना बनाया और 50 मिनट से भी कम समय में अपना शतक पूरा कर लिया. अाफरीदी ने सिर्फ 37 गेंद में शतक पूरा किया जो उस वक्त वनडे का सबसे तेज शतक था. अाफरीदी ने शतकीय पारी में कुल 11 छक्के और 4 चौके लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 255 रहा.

अाफरीदी ने इस पारी में कुल 40 गेंद खेली और वो 102 रन बनाकर ही आउट हुए. अाफरीदी की इस धुआंधार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और उसे श्रीलंका पर 82 रन से जीत मिली.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले शाहिद अाफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल बाद टूटा. शाहिद अाफरीदी के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में सिर्फ 36 गेंद में सेंचुरी ठोक दी, हालांकि कोरी एंडरसन के इस रिकॉर्ड को द.अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स ने एक साल के अंदर तोड़ दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में वनडे शतक ठोक दिया.