view all

आखिरकार फ्री टिकिट्स के मसले पर इंदौर से छिन ही गया वनडे मुकाबला

24 अक्टूबर को होने वाला भारत-वेस्टइंडीज वनडे अब विशाखापट्टनम में खेला जाएगा

FP Staff

मुफ्त पासों के आवंटन को लेकर बीसीसीआई और एमपीसीए के बीच जो अनबन पनप रही था उसका नतीजा वही निकला जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. इस विवाद के कारण 24 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की मेजबानी इंदौर से छीनकर विशाखापत्तनम को दे दी गई है.

यह मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना था लेकिन बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच मुफ्त पास के आवंटन को लेकर विवाद के कारण इंदौर ने मेजबानी खो दी है


बीसीसीआई ने एक प्रैस रिलीज भेजकर जानकारी दी है, ‘ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा पेटीएम वनडे अब विशाखापत्तनम के वाय एस राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.’

दरअसल बीसीसीआई के नए संविधान के तहत स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकटों की बिक्री अनिवार्य है और मैच आयोजित कराने वाली स्टेट ऐसोसिएशन को 10 प्रतिशत मुफ्त टिकट मिलेंगे.

होल्कर स्टेडियम की कुल क्षमता 27000 दर्शकों की है लिहाजा एमपीसीए को 2700 मुफ्त टिकट मिलते.  बीसीसीआई ने भी अपने प्रायोजकों के लिये मुफ्त टिकट मांगे जो इस पूरे विवाद की वजह थी.

(एजेंस इनपुट से साथ)