view all

स्मिथ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों वाले तेवर की कमी: ओकीफ

ऑस्ट्रेलिया यह श्रृंखला 2.1 से हार गया और स्मिथ ने कई मौकों पर भावनाओं में बहने के लिये माफी भी मांगी.

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफ का मानना है कि स्टीव स्मिथ में आस्ट्रेलिया की कप्तान वाले तेवर नहीं है और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कई मौकों पर उन्होंने तिल का ताड़ बनाया.


ऑस्ट्रेलिया यह श्रृंखला 2.1 से हार गया और स्मिथ ने कई मौकों पर भावनाओं में बहने के लिये माफी भी मांगी.

ओकीफे का मानना है कि स्मिथ ने पूरी ईमानदारी से कप्तानी की लेकिन वह इतने दबाव वाले काम के लिये काफी भावुक हैं.

उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा , 'वह मोर्चे से अगुवाई करता है लेकिन हमारी टीम का कप्तान होने के लिये क्या उसके तेवर सही है. शायद नहीं क्योंकि वह बहुत भावुक है.'

मैदान पर कई बार उसने हर बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. मुरली विजय के एक कैच लपकने का दावा करने पर स्मिथ को उन्हें गाली देते कैमरे ने कैद कर लिया

ओकीफे ने कहा, 'वह कैच साफ नहीं था. उस पर स्मिथ ने अपशब्द कहे, वह काफी भावुक हो जाता है.'