view all

पापुआ न्यू गिनी पर नेपाल की जीत साबित हुई ऐतिहासिक, हासिल किया ये बड़ा 'इनाम'

नेपाल को हासिल हुआ वनडे टीम का दर्जा, आईसीसी ने पापुआ न्यू गिनी पर जीत के बाद ट्वीट करके दी जानकारी

FP Staff

नेपाल क्रिकेट के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. वर्ल्ड क्वालिफायर्स के मुकाबले में नेपाल ने  पापुआ न्यू गिनी को छह विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही आईसीसी ने नेपाल को इस जीत का बड़ा इनाम दे दिया. मैच के बाद आईसीसी ने ट्वीट किया कि नेपाल को अब आईसीसी की वनडे टीम का दर्जा हासिल हो गया है. वहीं हांगकांग और पापुआ एंड गीनी ने अपना वनडे दर्जा गंवा दिया है.

जिम्बाब्वे के ओल्ड हरारियंस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस क्वॉलिफायर प्ले ऑफ मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 27.2 ओवरों मॉ 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस लक्ष्य को नेपाल ने 27 ओवर रहते हुए हासिल कर लिया. संदीप लैमिछाने और दीपेंद्र आइरी ने अहम भूमिका निभाते हुए चार-चार विकेट चटकाए. 17 साल के संदीप लैमिछाने वही गेंदबाज है जिन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल में खेलने वाले वह पहले नेपाली खिलाड़ी है.  नेपाल का मुकाबला अब नीदरलैंड्स के साथ शनिवार को होगा. दोनों टीमें सातवें स्थान के लिए आपस में भिड़ेगी.