view all

और अब सिल्वर स्क्रीन पर आएगी महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक

मिताली राज के नाम दर्ज हैं महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, महिला वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया की कप्तान हैं मिताली

FP Staff

क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों की बायोपिक बनाने का काम जोरों पर है. क्रिकेटर एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के बाद अब एक और क्रिकेटर की बायोपिक को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन इस बार यह क्रिकेटर को पुरुष नहीं बल्कि महिला है. और वह महिला क्रिकेटर है टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज.

पिछले दिनों टीम इंडिया को महिला वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंचाने वाले मिताली राज इस वक्त दुनिय़ा की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है. मिताली की बायोपिक के अधिकार वायोकॉम 18 ने हासिल कर लिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भाग मिल्खा भाग और मैरीकॉम जैसी बायोपिक का निर्माण इसी बैनर के तले हुआ था.


अपनी बायोपिक के बनने  की डील फाइनल होने पर मिताली राज भी बेहद खुश हैं. और उनको उम्मीद है कि उनकी बायोपिक के आने के बाद युवा लड़कियों को उनसे प्रेरणा मिलेगी और वे खेलो में अपना करियर बनाने के लिए आगे आएंगीं.

मिताली राज ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा पार किया है और एसा कारनामा करने वाली वह दुनिया की इकलौती खिलाड़ी हैं. इसके अलावा लगातार सात वनडे मुकाबलों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम पर ही दर्ज है.