view all

श्रीलंका सीरीज नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका दौरा होगा मुख्य चुनौती: अजहर

अगले साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

Bhasha

टीम इंडिया भले ही श्रीलंका के साथ सीरीज से पहले अभ्यास में जुटी हो लेकिन पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की असली परीक्षा साउथ अफ्रीका के दो महीने के लंबे दौरे के दौरान होगी.

भारत अभी श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है जिसे उसने इस साल के शुरू में सभी फॉर्मेट्स हराया था.


अजहर ने पहले जगमोहन डालमिया सम्मेलन से इतर पत्रकारों से कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन भारत की वास्तविक परीक्षा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी. ’ भारत को श्रीलंका सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है जहां उसे अगले साल जनवरी-फरवरी में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.

अजहर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की.उन्होंने कहा, ‘वह बेजोड़ है. जिस तरह से वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है उसे देखकर अच्छा लगता है. ’

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से कोलकाता में शुरू हो रहा है. और दोनों ही टीमें उसे अभ्यास में जुटी हैं. इस मौके पर  पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डंस के विकेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकेट काफी अच्छा है और दर्शकों को बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा.