view all

बीसीसीआई के मुताबिक, कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद महज कोरी अफवाह

अमिताभ चौधरी ने कहा, हमारे सामने नहीं आया कोई मामला

IANS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद की खबर महज कोरी अफवाह है और कुछ नहीं. हाल ही में ऐसी खबरें थी कि टीम के कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ी कुंबले के व्यवहार से खुश नहीं हैं. कथित तौर पर इसकी शिकायत कोहली ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों से की थी.

चौधरी ने कहा, ‘यह सवाल मेरे सामने आया था कि ऐसा कुछ है या नहीं. मैंने कहा था कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. यह सिर्फ कोरी अफवाह है.’


कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है. कुंबले की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया तो वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज भी जीती. बावजूद इसके बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं.

चौधरी ने कहा किसी खिलाड़ी को कुंबले के खिलाफ शिकायत नहीं है. उनसे जब कोच पद के लिए आवेदन के समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास इसके अलावा खाली समय नहीं था.

चौधरी ने कहा, ‘आप बीसीसीआई का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं. हमारे पास समय ही नहीं है. एक टूर्नामेंट के बाद दूसरा टूर्नामेंट है. इसे किसी न किसी समय तो किया जाना था.’

इससे पहले कोहली ने कोच आवेदन को लेकर कहा था कि, ‘पिछली बार यह प्रक्रिया बदलाव के लिए थी और यही सब हुआ था. करार एक साल का था इसलिए इस प्रक्रिया का दोबारा पालन किया जाना था. अतीत में जो हुआ उससे अलग मुझे कुछ भी नहीं लग रहा है.’ कुंबले को जून-2016 में एक साल के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया था