view all

विराट कोहली के सामने अब कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है- गावस्कर

हाल ही में विराट कोहली दुनिया में सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों सुपर फॉर्म में हैं. उनका बल्ले के निकलने वाली हर बड़ी पारी उन्हें  रिकॉर्ड्स के नए शिखर पर बिठा देती है. ऐसे में अब उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से होने लगी हैं जिनके नाम बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

सवाल यह भी है कि क्यो कोहली सचिन के रिकॉर्ड्स तोड़ पाएंगे और इसका जवाब दिया है पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने. उनका कहना है कि अगर कोहली सचिन के बराबर की उम्र तक क्रिकेट खेल गए तो बल्लेबाजी का हर रिकॉर्ड उनके कदमों में होगा.


इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘ अब कोई रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है. जिस तरह से विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे वह हर रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उनकी फिटनेस बहुत लाजवाब है. इतनी इटनेस के साथ वह सचिन की तरह 40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. और अगर ऐसा हुआ तो टेस्ट हो या वनडे, क्रिकेट का हर रिकॉर्ड उनके नाम पर होगा.

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने का रिक़र्ड बनाया है. इस मुकाम पर पहुंच वाले वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज भी बने हैं. इस तेजी में उन्होने सचिन तेंदुलकर का ही रिकॉर्ड तोड़ा है.