view all

'टीम इंडिया में तो सेलेक्ट करते नहीं, हर साल अवॉर्ड देकर बेइज्जत क्यों करते हो'

बीसीसीआई पर बरसे घरेलू क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर जलज सक्सैना, अगले हफ्ते मिलेगा अवॉर्ड

FP Staff

आमतौर पर जब भी किसी क्रिकेटर को उसकी उपलब्धियो के सम्मानित किया जाता है तो उसके लिए यह गौरव का वक्त होता है लेकिन फिरकी गेंदबाज और भारतीय घरेलू क्रिकेट के चमकदार सितारे जलज सक्सैना इसे अपने लिए बेइज्जती मान रहे हैं. जलज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए अगले हफ्ते बीसीसीआई, माधवराव सिंधिया अवॉर्ड से सम्मानित करेगी लेकिन उनका मानना है कि पिछले साल में जब उन्हें इंडिया ए की टीम तक के लिए भी नहीं चुना गया तो फिर उन्हें यह अवॉर्ड देकर बेइज्जत क्यों किया जा रहा है.

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस से बात करते हुए जलज का कहना है, ‘हर कोई मुझे कहता है कि बीसीसीआई मुझे पिछले चार साल से हर बार अवॉर्ड तो देती है लेकिन टीम में सेलेक्ट क्यों नहीं करती तो मुझे बेहद अपमानजनक लगता है.’


रणजी ट्रॉफी के 2014-15 सीजन में जलज को बेस्ट ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा गया था. 2015-16 के सीजन में भी वह बेस्ट ऑल राउंडर बने. 2017-18 में भी यह खिताब उन्ही के नाम रहा. मूल रूप से मध्य प्रदेश के खिलाड़ी रहे 31 साल जलज सक्सैना पिछले 12 सालों के क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछली साल ही उन्होंने केरल की टीम की ओर से खेलना शुरू किया है.