view all

आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने की सूरत में ही किसी तीसरे देश में होगा मुकाबला

FP Staff

पाकिस्तान के साथ सीरीज ना खेलने को लेकर पीसीबी ने बीसीसीआई पर हर्जाने का केस तो किया ही हुआ है साथ ही अब यह भी तय होता दिख रहा है आईआसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी दोनों टीमें एक दूसरे के साथ नहीं खेलेंगीं.

दोनों मुल्कों के राजनीति हालात के मद्देनजर अब आईसीसी ने भी यह मान लिया है कि भारत पाकिस्तान के बीच सीरीज कराना मुमकिन नहीं है लिहाजा अब 2019-20 के दौरान होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप का कार्यक्रम भी इस तरह से बनाने की कोशिश की जा रही है जिसमें यह दोनों टीमें आमने सामने ना आएं. अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो फिर किसी तटस्थ वेन्यू पर इनका मुकाबला कराया जा सकता है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आईसीसी की इस टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप की 9 टेस्ट टीमें 24 महीने के भीतर तीन-तीन टेस्ट की अधिकतम छह सीरीज खेलेंगीं. यानी दो साल में 36 टेस्ट खेल जाएंगे. इस दौरान जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड की बाइलेटरल सीरीज खेलेंगी.

यह चैंपियनशिप आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत खेली जाएगी जिसे सभी देशों ने मंजूर कर लिया है.

आआईसी सबसे पहले 2010 में टेस्ट चैंपियनशिप की योजना बनाई थी लेकिन फिर इसे दो बार स्थगित किया गया. देखना होगा कि इस बार यह कामयाब होती है या नहीं.