view all

बीसीसीआई ने टाल दी कोहली की अपील, दौरे पर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा पत्नियों का लंबा साथ!

विराट कोहली ने बीसीसीआई से पूरे दौरे पर पत्नियों को साथ रखने की अपील की थी

FP Staff

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले बीसीसीआई से अपील की थी कि विदेशी दौरे पर खिलाडि़यों को पूरे समय के लिए पत्नियों को साथ रखने की इजादत दी जाए. सीओए के एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि प्रशासकों की समिति सीओए ने कहा फिलहाल इस मांग पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. सीओए के अनुसार वह जल्‍दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते और उन्‍होंने कोहली की इस अपील को नए पदाधिकारियों के पास पहुंचा देंगे, लेकिन अभी यह पॉलिसी नहीं बदलेगी. इस साल के शुरुआत में बीसीसीआई ने घोषणा की थी विदेशी दौरे पर क्रिकेटर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड दो सप्‍ताह तक ही रह सकती हैं. गौरतलब है कि कोहली ने इस बारे में अनुरोध कुछ हफ्तों पहले किया गया था. क्योंकि यह बीसीसीआई की पॉलिसी के फैसले से जुड़ा हुआ है. इसके लिए मैनेजर को पहले औपचारिक अनुरोध देना होगा. अनुष्का कोहली के साथ विदेशी दौरों पर जाती रही हैं. कोहली चाहते हैं कि पुराने नियम खत्म कर दिए जाएं और नए नियम लागू किए जाएं जिनके अंतर्गत पत्नियों को टीम इंडिया के साथ यात्रा करने की इजाजत हो. गौरतलब है वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्‍ट सीरीज के पहले टेस्‍ट के दौरान खराब आई थी कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के टीम मीटिंग में काफी दखल के कारण ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्‍म नहीं हैं.