view all

#MeToo में फंसे बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के बचाव में उतरा डिस्कवरी

डिस्कवरी चैनल में कार्यकाल के दौरान ही राहुल जौहरी पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप

FP Staff

यौन उत्पीड़न के खिलाफ चले अभियान #MeToo की चपेट में आए बीसीसीआई के सीईओ राहल जौहरी के बचाव में अब डिस्कवरी चैनल भी उतर आया है. डिसककवरी कम्युनिक्शन की ओर से एक बयन जारी करके दावा किया गया है कि राहुल जौहरी के उनकी कंपनी से जुड़ाव के वक्त उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं या था.

बीसीसीआई के सीईओ बनने से पहले राहुल जौहरी डिस्कवरी में ही काम करते थे और उनपर अब जो आरोप लगा है वह उनके उसी कार्यकाल के दौरान का है. समाचार पत्र मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक डिस्कवरी ने अपने बयान में कहा है, ‘ हम राहुल जौहरी पर लगे आरोप की मीडिया में आई खबरों से विचलित हैं. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जब हमारे साथ काम करते थे तब उनके खिलाफ इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई थी.’


डिस्कवरी के इस बयान से राहुल जौहरी को बड़ी राहत मिली होगी. उनपर लगे इस आरोप के मद्देनजर ही बोर्ड को चला रही सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है. अब यह माना जा सकता है कि अपनी सफाई में वह डिसक्वरी के इस बयान को भी शामिल कर सकते हैं.

राहुल जौहरी फिलहाल छुट्टी पर हैं और बोर्ड के दफ्तर में नहीं आ रहे हैं.