view all

जानिए श्रीलंका में होने वाली ट्रायंगुलर सीरीज का शेड्यूल, कब होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

छह मार्च से शुरू होगी टी20 सीरीज, भारत श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश है तीसरी टीम

FP Staff

साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका में टी20 ट्राइंगुलर सीरीज के लिए रवाना होगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज से शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसे  दो दिन पहले आयोजित करने का फैसला किया है. इस सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश है

इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. .यह मुकाबला पहले आठ मार्च को  खेला जाना था लेकिन अब इस दो दिन पहले रखा गया है ताकि टूर्नामेंट का फाइनल रविवार के दिन यानी 18 मार्च को खेला जा सके.


इस टूर्नामेंट को श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है और वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के टेलीविजन राइट्स के जरिए करीब 6.5 मिलियन डॉलर की कमाई की जा सकती है.

इससे पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंकी की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल 1998 में खेला गया था. उस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था. उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने मेजबान टीम को रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

इस सीरीज में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे.

पूरा शेड्यूल इस प्रकार है..

6 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत, शाम सात बजे

8 मार्च - बांग्लादेश बनाम भारत , शाम सात बजे

10 मार्च- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, शाम सात बजे

12 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम सात बजे

14 मार्च - बांग्लादेश बनाम भारत, शाम सात बजे

16 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम सात बजे

18 मार्च, फाइनल , शाम सात बजे