view all

Nidahas Trophy, India vs Bangladesh, Final: बांग्लादेश के इन 'नगीनों' से सावधान रहना होगा टीम इंडिया को

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को शाम सात बजे निदाहास ट्रॉफी का फाइनल शुरू होगा

FP Staff

यूं तो टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी में अपने पिछले तीनों मुकाबले जोरदार तरीके से जीतकर इस सीरीज की फेवरिट टीम का रुतबा हासिल कर लिया है लेकिन रविवार को  फाइनल में उसका सामना ऐसी बांग्लादेशी टीम के साथ होने वाला जो आखिरी वक्त तक अपने जोश और जुनून की बदौलत मैच का रुख बदलने का माद्दा रखती है

रिकॉर्ड्स है भारत के साथ


बात अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबलों के इतिहास की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल सात मुकाबले खेले गए है जिनमें से  बांग्लादेश को हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है. यानी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेंट में टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने अभी तक अपराजेय रही है. यही नहीं कोलंबो के जिस प्रेमदासा स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला जाना है वहीं भारत ने अब तक खेले 11 में से नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है.

यानी आंकड़े और इतिहास तो भारत के साथ है लेकिन निदाहास ट्रॉफी को हासिल करने के लिए टीम इंडिया के सामने एक ऐसी टीम है जो इतिहास को बदलने के लिए बेताब दिख रही है.

बांग्लादेश की टीम है जरा हट के

हांलकि भारत के खिलाफ तो दोनों लीग मुकाबलों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 215 रन का रिकॉर्ड टारगेट हासिल करना और वर्चुअल सेमीफाइनल बन चुके आखरी लीग मुकाबले में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्के के साथ जीत हासिल करना यह बताता है कि भारत की यह कम अनुभवी टीम बांग्लादेश को अगर हल्का आंकने की गलती करेगी नुकसान भुगतना पड़ सकता है.

भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी सबसे बड़ी ताकत जो अबतक कमजोर कड़ी साबित हो रही थी यानी कप्तान रोहित शर्मा अब फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं. रोहित ने पहले तीम मुकाबलों में नाकाम रहने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही अपने बल्ले की लय वापस पाई है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित इस बड़े मुकाबले में बड़े स्कोर खड़ा करें.

इस सीरीज में अब कर खेले गए छह मुकाबलों में से पांच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती हा यानी फाइनल मुकाबले में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है.