view all

श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

6 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा

FP Staff

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में साउथ अफ्रीका गई भारतीय टीम भले ही टेस्ट सीरीज अपने  नाम करने में नाकामयाब रही, लेकिन अभी उनके पास अपने इस दौरे को सफल बनाने के लिए एकदिवसीय और टी-20 सीरीज जीतने के मौके होंगे.

भारतीय टीम का ये लंबा दौरा 24 फरवरी  को खत्म होगा और इसके खत्म होते ही उसे श्रीलंका की ओर रुख करना होगा, जहां मेजबान टीम  और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज उसका इंतजार कर रही है.


छह मार्च से शुरू होने वाले इस टी 20 त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान टीम के अलावा बांग्लादेश की टीम होगी. श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूरे होने के जश्न में होने वाले  इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा. जिसमें कुल 7 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम एक- दूसरे के साथ दो बार मैच खेलेगी और शीर्ष 2 टीमों के बीच 18 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

शेड्यूल-

6 मार्च: श्रीलंका बनाम भारत

8 मार्च: बांग्लादेश बनाम भारत

10 मार्च: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

12 मार्च: भारत बनाम श्रीलंका

14 मार्च: भारत बनाम बांग्लादेश

16 मार्च: बांग्लादेश बनाम भारत

18 मार्च: फाइनल