view all

निदाहास ट्रॉफी: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा युवाओं के पास खुद को साबित करने का मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा टीम में शामिल युवाओं के पास अपनी छाप छोड़ने का मौका

FP Staff

श्रीलंका की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मेजबान सहित भारत और बांग्लादेश के बीच मंगलवार से निदाहास टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले सोमवार को तीनों टीमों के कप्तान मेजबान टीम के दिनेश चांडीमल, बांग्लादेश के महमूदुल्लाह और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी का अनावरण किया. इस मौके पर रोहित ने कहा कि चयनकर्ताओं ने कई युवाओं को मौका दिया है और उनके पास एक अच्छा मौका है कि वे अपनी अलग छाप छोड़ सके.

विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित ने कहा कि टीम को लीड करना यह उनके लिए एक सम्मान की बात है, उन्होंने कहा कि इस टीम के अधिकतर युवा है और मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि वे कैस खेल दिखाते हैं.


उन्होंने कहा कि टी 20 फॉर्मेट में हमेशा अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है और हमारे सामने दोनों ही मजबूत टीमें हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया के 6 शीर्ष खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी के लिए आराम दिया गया है और ऐसे में युवाओं के पास खुद को साबित करके टीम में अपना स्थान पक्का करने का भी मौका होगा. टीम में ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज टीम को शामिल किया गया है.