view all

India vs Bangladesh 2018 Live Streaming of 2nd T20, Nidahas Trophy : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डीस्पोर्ट्स पर

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच शाम सात बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

निदाहास ट्रॉफी में गुरुवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. ट्राई सीरीज में युवा चेहरों के साथ उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार मिली. 175 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी कुसल मेंडिस (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. लेकिन कुसल परेरा आक्रामक मूड में क्रीज पर उतरे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का तीसरे ओवर में ही पहले बदलाव के रूप में शार्दुल ठाकुर को गेंद सौंपने का फैसला सही साबित नहीं हुआ.

ठाकुर के इस ओवर में 27 रन बने और इस तरह से यह भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. कुसल परेरा ने पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि एक नोबॉल भी थी. इससे श्रीलंका केवल 3.4 ओवर में 50 रन पर पहुंच गया. भारत को कुसल परेरा के धमाकेदार अर्धशतक के कारण त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को मेजबान श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.


मैच की जगह

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में  खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण डी स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स  पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डीस्पोर्ट्स या जियो टीवी लाइव ऐप पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे