view all

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दूसरा टी20: 47 रन से हारी बांग्लादेश

मुनरो ने 101 रन की पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए.

FP Staff

तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने बांग्लादेश को 47 रन से हराकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एक समय यह फैसला सही भी लगा रहा था, क्योंकि उन्होंने 46 रन पर 3 कीवी बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

लेकिन इसके बाद तूफानी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने धुंआधार बल्लेबाजी की. मुनरो ने 101 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया. मुनरो ने अपनी 101 रन की पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. मुनरो के अलावा टॉम ब्रूस ने भी नाबाद 59 बनाए. इन दोनों की पारी के बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 195 रन बनाए.


बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी बहुत खराब रही. बांग्लादेश ने 36 रन पर ही अपने टॉप तीन विकेट खो दिए. इसके बाद सौम्या सरकार और रहमान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर में ही 100 के करीब पहुंचा दिया.

बोल्ट ने सरकार को आउट कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई. सरकार के आउट होते ही पूरी बांग्लादेश पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एक समय बांग्लादेश का स्कोर 104 रन पर 3 विकेट था, लेकिन इसके बाद पूरी बांग्लादेश टीम केवल 148 रन पर ऑल आउट हो गई. 101 रन की पारी खेलने वाले मुनरो मैन ऑफ द मैच बने.