view all

New Zealand vs India, 3rd ODI at Mount Maunganui : बे ओवल में ही सीरीज का फैसला करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को माउंट मोनगानुई में खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच

FP Staff

भारतीय टीम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार मैचों से अपनी जीत का सिलसिला बनाए हुए है. वो अपना यही दबदबा न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को माउंट मोनगानुई में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी बनाए रखना चाहेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो वनडे मैचों में शिकस्त दी थी और अब न्यूजीलैंड दौरे में भी शुरुआती दो वनडे मैच अपने नाम कर चुकी है. सोमवार को बे ओवल में जीत मिलने पर भारत 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर सीरीज जीत लेगा. हालांकि न्यूजीलैंड टीम भी दुनिया की नंबर दो टीम के खिलाफ कुछ प्रभाव छोड़कर सीरीज को जीवंत बनाए रखना चाहेगा.

इस मैच में सारा फोकस ना केवल इस बात पर होगा कि भारतीय टीम यहां सीरीज जीतने के लिए उतरेगी बल्कि हार्दिक पांड्या पर भी होगी. एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह ऑलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है. उम्मीद है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बीसीसीईआई ने हार्दिक पांड्या पर लगा निलंबन अस्थायी तौर पर हटाकर उनका न्यूजीलैंड दौरे में सीमित ओवरों के मैचों में खेलने का रास्ता साफ कर दिया है.


भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में अंतिम मैच होगा. बीसीसीआई ने उनके बोझ को कम करने के लिए तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद आराम दिया है. वह बाद के दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय कप्तान चाहेंगे कि वह सीरीज की जीत के साथ न्यूजीलैंड से विदाई लें. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और वनडे द्विपक्षीय सीरीज जिताई थी. भारत अगर सोमवार को जीत के साथ 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर लेता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवाई थी.