view all

New Zealand vs England, 1st Test, Day 3: बारिश के चलते बस 17 गेंद ही फेंकी जा सकीं

हेनरी निकल्स ने पूरा किया अर्द्धशतक, न्यूजीलैंड को पहली पारी में 175 रन की बढ़त

FP Staff

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 17 गेंद फेंकी जा सकी जबकि कीवी बल्लेबाज हेनरी निकल्स ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया .

पहले दिन इंग्लैंड टीम सिर्फ 58 रन पर आउट हो गई थी । दूसरे दिन 23 . 1 ओवर ही फेंके जा सके और आज 10 मिनट का ही खेल हुआ .


 

निकल्स नाबाद 49 रन पर थे जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं . उन्होंने 143 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये . बी जे वाटलिंग 18 रन बनाकर खेल रहे हैं . न्यूजीलैंड ने 233 रन बना लिये हैं और उसे 175 रन की बढ़त मिल गई है .

इस मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम को बेहद शर्मनाक हालात का समना करना पड़ा था. पहली पारी इंग्लैंड के नौ विकेट महज 27 रन पर ही गिर गए थे. एंडरसन ने यूं तो बस एक रन ही बनाया लेकिन उन्होंने क्रेग ओवर्टन ने का साथ देकर अपनी टीम को शर्मनाक हालात से बचा लिया. इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)