view all

New Zealand vs England 1st Test: कीवी गेंदबाजों के तूफान में महज 93 मिनट में उड़ गए अंग्रेज बल्लेबाज

ऑकलैंड में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहला पारी में महज 58 रन पर सिमटी, ट्रैंट बोल्ट ने झटके छह विकेट

FP Staff

ऑकलैंड में गुरुवार से शुरू हुए न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के पहले टेस्ट के पहले ही दिन न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 175 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल कर ली है. केन विलियमसन नाबाद 91 रन और हेनरी निकोलस 24 रन मैदान पर टिके हुए है. इससे पहले इंग्लैंड के नौ विकेट महज 27 रन पर ही गिर गए थे. एंडरसन ने यूं तो बस एक रन ही बनाया लेकिन उन्होंने क्रेग ओवर्टन ने का साथ देकर अपनी टीम को शर्मनाक हालात से बचा लिया. इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था.


न्यूजीलैंड के लिए यह मामला बस 21 ओवर का ही रहा. उसके बस दो ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. ट्रेंट बोल्ट ने 32 रन देकर छह विकेट और टिम साउदी ने 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के बस दो बल्लेबाज ही दहाई के अंकों में पहुंच सके.

महज 93 मिनट में सिमटी इंग्लैंड की पारी को यह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का न्यूनतम स्कोर है. इंग्लैंड की टीम का यह अबतक का छठा सबसे कम स्कोर है.

पांच खिलाड़ी खोल भी नहीं पाए अपना खाता

इंग्लैंड की पारी में इससे कहीं ज्यादा शर्मनाक यह रहा कि टीम के पांच खिलाड़ी तो अपना खाता तक भी नहीं खोल सके. जिसमें कप्तान जो रूट सहित बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल है. हालांकि जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर इस सूची में शामिल होने से बच गए है.

शतक के करीब कप्तान केन

मेजबान ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. कप्तान केन अपने शतक से नौ रन पीछे है, वहीं निकोलस उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. हालांकि मेजबान को भी पहला झटका 8 रन पर ही लग गया था. सलामी बल्लेबाज जीत रावल 3 रन पर एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. शुरुआत के लगे इस झटके ने से कप्तान ने उभरा. दूसरा विकेट टॉम लाथम 26 के रूप में और तीसरा विकेट रोस टेलर 20 के रूप में गिरा.