view all

NZ vs BDESH: न्‍यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी, कप्‍तान ने जड़ा दोहरा शतक

बांग्‍लादेश के खिलाफ न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 715 रन पर घोषित की

Bhasha

न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी रिकॉर्ड छह विकेट पर 715 रन पर घोषित करके बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया.


न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली. स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है. सौम्य सरकार 39 और महमूदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.

न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाए और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकार्ड पारी घोषित की. तीसरे दिन 438 रन बने; तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत कराई, जिसने बिना विकेट गंवाए 88 रन बना लिए थे.

लेकिन नील वैगनर के बाउंसर ने शादमन इकबाल (37) का विकेट झटक लिया जिससे बाद जल्द ही बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया.

विलियमसन के बल्‍ले से निकला दोहरा शतक

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया. उन्होंने नाबाद 200 की पारी में 19 चौके जमाए.

मेहदी हसन ने दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया. इस तरह उन्होंने 49 ओवर में 246 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पिछले 690 के रिकॉर्ड स्कोर से आगे पहुंचाया.