view all

कैंसर की गिरफ्त में आए न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली

रिचर्ड हेडली के नाम 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट दर्ज है

FP Staff

दुनिया के महान तेज गेंदबाज और ऑल टाइम बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार न्यूजूलैंड के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक उन्हें बाउल कैंसर होने की पुष्टि की गई है जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया है. उनके फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि यह ऑपरेशन कामयाब रहा है और जल्द ही उनके स्वस्थ होने के उम्मीद है.

उनकी पत्नी के मुताबिक, पिछले महीने रिचर्ड अपने रुटीन चेक अप के लिए अस्पताल गए जहां उन्हें कैंसर के बारे में पता चला. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए उनके ट्यूमर के निकाल दिया गया और अब उनकी रिकवरी भी अच्छी हो रही है. जल्द ही उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू हो जाएगी.


 

हेडली को दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट सबसे पहले 400 विकेट लेने वाले गेदबाज हैं. 1990 में रिटायर होने से पहले खले 86 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.29 की औसत से 431 विकेट हासिल किए थे.  उनका यह रिकॉर्ड भारत के कपिल देव ने तोड़ा था.  गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी वह जोरदार खेल दिखाते थे. 27.26 की औसत से उनके नाम 3,124 रन दर्ज हैं.

उनकी इन महान उपलब्धियो के मद्देनजर ही उन्हें 'सर' की उपाधि के सम्मानित किया गया है.