view all

जानें कैसे रॉस टेलर के एक छक्के से स्टेडियम में बैठा ये प्रशंसक बन गया लखपति

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए जब छक्का लगाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे मिचेल ग्रीमस्टोन ने अनोखे अंदाज में उसे लपक लिया

FP Staff

आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टी20 मैच को देखकर भले ही न्यूजीलैंड के प्रशंसक निराश हो गए हो, लेकिन इस मैच ने एक प्रशंसक को रातों रात लखपति बना दिया. स्टेडियम में मौजूद एक युवा प्रशंसक ने मैच के दौरान के हाथों से कैच लेकर करीब 23 लाख रुपए जीत लिए.

दरअसल एक प्रमोशलल इवेंट के तहत प्रशंसको को एक हाथ के कैच लेना होता है और जिस भी प्रशंसक ने इस चैलेंज को लिया है वह स्टेडियम में दर्शकों के साथ नारंगी रंग की टीशर्ट पहनकर बैठता है. इस चैलेंज को जीतने वाले विजेता को 50 हजार न्यूजीलैंड डॉलर (23 लाख 78 हजार 920 रुपए) मिलते हैं.


शुक्रवार को कीवी बल्लेबाज  रॉस टेलर ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए जब 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे मिचेल ग्रीमस्टोन ने एक हाथ से कैच लपक लिया. आॅकलैंड के ग्रीमस्टोन इस चैलेंज को जीतने वाले दूसरे विजेता बन गए है. इससे पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक ऐसा कैच लिया गया था.

इस पल को वापस याद करते हुए ग्रीमस्टोन ने cricket.com.au को कहा कि मैनें गेंद को देखा और सोचा कि यहां मेरे लिए मौका है. प्रशंसक ने कहा कि वैसे में बाएं हाथ से काम नहीं करता, लेकिन किसी तरह से उस हाथ में पकड़ लिया और उसके बाद हर कोई मेरे उपर कूद रहा था. पूछने पर कि वे इन रुपयों का क्या करें तो ग्रीमस्टोन ने कहा कि वे इतनी बड़ी रकम को कहीं इंवेस्ट करेंगे.