view all

अगले आईपीएल को बीच में छोड़कर घर वापस नहीं जाएंगे न्‍यूजीलैंड खिलाड़ी

आईपीएल के तुरंत बाद विश्‍व कप खेला जाना है, जिसे लेकर ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड बोर्ड ने अपने क्रिकेटर्स को आईपीएल के अंत तक खेलने की स्‍वीकृति नहीं दी

FP Staff

आईपीएल के आने वाले सीजन को लेकर न्‍यूजीलैंड क्रिकेटर्स के लिए अच्‍छी खबर आई है. अब कीवी क्रिकेटर्स आने वाले आईपीएल में पूरे समय खेल पाएंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों को पूरे समय तक खेलने की स्वीकृति दे दी है.


न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के व्यावसायिक महाप्रबंधक जेम्स वियर ने सोमवार को आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित विशेष बातचीत में यह घोषणा की. वियर ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसले किए हैं उनमें से एक अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अंत तक खेलने की स्वीकृति देना है.

आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले को समझाते हुए वियर ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को जितना अधिक संभव हो, दुनिया भर में खेलने का अनुभव देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि उन्हें आईपीएल में खेलकर बेहतरीन अनुभव मिले. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा उस समय की, जब क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से खबरें आ रही हैं कि 2019 विश्‍व कप के कारण दोनों ही बोर्ड अपने खिलाडि़यों को आईपीएल 12 के अंत तक खेलने की स्‍वीकृति नहीं देंगे.

वियर ने कहा कि पिछले सत्र में हमारे 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे जो हमारे लिए शानदार है और हम इसे जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल नियमित तौर पर आईपीएल में खेलते हैं. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट अगले साल की शुरुआत में पांच वनडे और तीन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. पहला वनडे मैच नेपियर में 23 जनवरी से खेला जाएगा.

एजेंसी इनपुट के साथ