view all

छह साल बाद कीवी टीम से अलग होंगे माइक हेसन, कोच पद से दिया इस्‍तीफा

विश्‍व कप से ठीक एक साल उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है

FP Staff

विश्‍व कप से एक साल पहले न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. हेसन ने इसके पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया. कीवी टीम के साथ हेसन छह साल तक जुड़े रहे और अपने इस कार्य‍काल में उन्‍होंने कीवी टीम को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हालांकि न्‍यूजीलैंड के साथ उनका करार पूरा होने में अभी एक साल का समय और बचा था, लेकिन उन्‍होंने कहा कि वह अब अपने काम को पूरा समय नहीं दे पाएंगे. उनका इस्‍तीफा अगले महीने से आखिर से प्रभावी होगा.

हेसन ने कहा कि मुझे पता है कि अगले 12 महीने में क्‍या करना है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं इस को कर सकूंगा.


हेसन ने कहा कि वह अपने परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्होंने हेसन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह उनकी समस्या समझते हैं. हेसन के नेतृत्‍व में टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया. न्‍यूजीलैंड ने इस बीच 53 टेस्‍ट मैच में से 21 में जीत हासिल की है, वहीं 13 ड्रॉ खेले हैं. जबकि 119 वनडे में से 65 अपने नाम किया. टी20 क्रिकेट में न्‍यूजीलैंड ने 59 मैच खेले, जिसमें से 30 में जीत दर्ज की.