view all

न्यूजीलैंड बनाम बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन, अभ्यास मैच: टेलर और लाथम के शतक की बदौलत जीती कीवी टीम

लाथम ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए जबकि टेलर ने 102 रनों की पारी खेली

FP Staff

दीवाली के दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मुंबई में चौके-छक्कों की जमकर आतिशाबाजी की. पहला प्रैक्टिस मैच गंवाने के बाद कीवी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और स्कोरबोर्ड पर 343 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया. और बोर्ड प्रेसिडेंट को 32 रन से हरा दिया

न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर टॉम लाथम और अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने शतक जमाया. लाथम ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए जबकि टेलर ने 102 रनों की पारी खेली.


ये दोनों ही बल्लेबाज आउट नहीं हुए, बल्कि इन्होंने शतक लगाने के बाद रिटायर हर्ट होने का फैसला किया. गप्टिल ने भी 32 रनों की पारी खेली, वो रंग में दिखे. हालांकि केन विलिमसन ने सिर्फ एक रन ही बनाया.

बोर्ड प्रेसिडेंट के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज जयदेव उनादकट रहे जिन्होंने 57 रन देकर 4 विकेट लिए. कर्ण शर्मा ने दो और धवल कुलकर्णी ने एक विकेट लिया। हालांकि 344 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 310 रन बना डाले.

करुण नायर ने 53 और गुरकीरत सिंह ने 46 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. जयदेव उनादकट ने 24 गेंद में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे प्रैक्टिस में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके गेंदबाजों की इस मुकाबले में कलई खुल गई. बोर्ड प्रेसिडेंट जैसी कमजोर टीम का 310 रन बनाना इसका सुबूत है. वैसे कीवी टीम के अहम गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. सैंटनर ने 3 विकेट लिए और साउदी-मुनरो को दो-दो विकेट मिले.

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. पहला वनडे मुंबई में 22 अक्टूबर को, दूसरा मैच पुणे में 25 अक्टूबर और तीसरा मैच 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा.

सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम 17 और 19 अक्टूबर को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 1 नवंबर को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. दूसरा मैच 4 नवंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा.