view all

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा

अभी सिर्फ 9 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया

FP Staff

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को न्यूजीलैड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. कीवी टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

खास बात ये है कि बोर्ड ने सिर्फ 9 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है और बाकी के 6 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड ए टीम से चुना जाएगा. टीम का कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है. न्यूजीलैंड की . सीरीज के बाद ही बोर्ड ए टीम से 6 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चुनेगा.


न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी से अलग होगी. टीम से नील ब्रूम और जिमी नीशम को बाहर कर दिया है. न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि उनकी टीम भारत में शानदार खेल दिखाएगी. हेसन ने कहा, 'हमने जो 9 खिलाड़ी चुने हैं उन्हें भारत में खेलने का अनुभव है. चुने गए सारे खिलाड़ी भारत में पहले भी खेल चुके हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. हमारी ए टीम के कई खिलाड़ी इस समय भारत में हैं और इससे हम प्रदर्शन के आधार पर 6 खिलाड़ी ए टीम से भी चुनेंगे.'

हेसन ने कहा, 'हमने पिछले दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस बार भी हमारे खिलाड़ी उससे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.' न्यूजीलैंड की टीम में जिन 9 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हुआ है उसमे मिचेल सैंटेनर के रूप में सिर्फ एक ही स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर से मुंबई में वनडे मैच से करेगी. न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर दी थी

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड के 15 में से 9 खिलाड़ी: मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटेनर, टिम साऊदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट.