view all

IND A vs NZ A: ड्रॉ मुकाबले में समर्थ और सिराज ने दिखाई फॉर्म

न्‍यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा

FP Staff

मेजबान न्‍यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच हेमिल्‍टन में खेला गया दूसरा अनाधिकारिक टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा. मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन स्‍टंप होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.

भारतीय पारी में रवि कुमार समर्थ ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं अभिमन्‍यु ईश्‍वरन ने 47 और मयंक अग्रवाल ने 42 रन की पारी खेली. कप्‍तान करुण नायर 8 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 303 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. मुकाबले का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा. मेजबान की ओर से कप्‍तान विल यंग 123 ने शतकीय पारी खेली. कप्‍तान के अलावा थियो वान (54) ने अहम योगदान दिया. इन दोनों बल्‍लेाबजों के अलावा बाकी कोई और बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. भारत की ओर से मोहम्‍मद सिराज ने 59 रन देकर चार विकेट लिए.


7 रन से आगे बढ़ाई पारी

भारत ए ने 7 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन की शुरुआत की. ईश्‍वरन और मयंक अग्रवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों ही अपने अर्धशतक से चूक गए. 74 रन के स्‍कोर पर मयंक अग्रवाल (42) टिकनर की गेंद पर फिलिप्‍स को कैच थमा बैठे. इसके बाद ईश्‍वरन ने समर्थ के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई, लेकिन 120 रन पर उनके रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. रेंस ने फिलिप्‍स के हाथों उन्‍हें कैच करवाकर पवेलियन भेजा.