view all

डेविड वॉर्नर के साथ मेरा कोई विवाद नहीं है- टिम पेन

बॉल टेंपरिंग के मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर के साथ तनाव की खबरों पर बोले नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पे ने साफ किया है कि डेविड वॉर्नर के साथ उनका कोई विवाद नहीं है और अगर वह टीम में वापस आते है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा. बॉल टेंपरिंग के मसले के चलते  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में आए भूचाल के बाद टिम पेन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है और कप्तान बनेन के बाद पहली बार टीम पेन मीडिया से मुखातिब हो रहे थे.

इस बीच खबरें थीं कि टीम के आधे सदस्य डेविड वॉर्नर के खिलाफ हैं और उनके लिए वापस ड्रैंसिंग रूम का हिस्सा बनना आसान नहीं होगा. दरअसल साउथ अफ्रीका के दौरे पर केपटाउन टेस्ट के दौरान हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद डेविड वॉर्नर को ही इसका मास्टर माइंड माना गया था. उनके साथ कप्तान स्टीव स्मिथ पर 12 महीने की पाबंदी लगाई गई है. इस वाकिए को अंजाम देने वाले बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है.


टिम पेन का कहना है कि तीनों खिलाड़ी प्रतिबंध की अवधि पूरी होने के बाद अगर टीम की लाइन के हिसाब से चलते है तो फिर ड्रैसिंग रूम में उनका स्वागत किया जाएगा. कुछ दिन पहले डैरेन लीमन के बाद ने कोच बनाए गए जस्टिन लैंगर का भी कहना था कि इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर उनके मन में कोई शिकवा नहीं है और अगर वे टीम में वापसी करने में कामयाब रहते हैं तो इससे अच्छी कोई और बात नहीं हो सकती.