view all

नेपाल के एक और बल्लेबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

17 साल 103 दिन के उम्र में अर्द्धशतक जड़कर संदीप जोरा ने बना डाला यह रिकॉर्ड

FP Staff

हाल ही में नेपाल के खिलाड़ी रोहित पाउडेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब नेपाल के एक और बल्लेबाज एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.


यूएई के खिलाफ टी20 मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज संदीप जोरा ने 46 गेंदों पर 53 रन जड़े और वह 17 साल 103 दिन की उम्र में अर्द्धशतक जड़ कर टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि जोरा की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी और यूएई ने यह मुकाबला 21 रन से जीत लिया. जोरा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

हालांकि संदीप से साथी रोहित पाउडेल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने यूएई के खिलाफ ही 58 गेदों पर 55 रन बनाए थे.