view all

तो क्या अब बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के दो बॉस होंगे!

फिर से बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ बनी नीरज कुमार

FP Staff

बीसीसीआई  चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए और बोर्ड के अधिकारियों के बीच तनातनी इस स्तर पर पहुंच गई हैं कि अब बोर्ड में दो एंटी करप्शन यूनिट के चीफ हो गए हैं. शुक्रवार को बोर्ड के अधिकारियों ने स्पेशल जनलर मीटिंग मे नीरज कुमार को एसीयू के मुखिया के पद पर फिर से नियुक्त कर दिया.

इससे पहले सीओए ने राजस्थान कैडर के आईपीएल अधिकारी अजीत सिंह को इस पद पर नियुक्त कर दिया था जिसे बीसीसीआई ने मंजूरी नहीं दी है. समाचार पत्र द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक नीरज कुमार की बीसीसीआई से छुट्टी की वजह बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के साथ उनके कड़वे रिश्ते थे. बोर्ड के गलियारों में राहुल जौहरी को सीओए का करीबी माना जाता है.


नीरज कुमार को बाहर करने के पीछे उनकी उम्र् का हवाला दिया गया था. कहा गया था कि वह 65 साल के हो चुके हैं लिहाजा वह बोर्ड के नियमों के हिसाब से उसके साथ काम नहीं कर सकते हैं. इसी तर्क के साथ बोर्ड के जनरल मैनेजर और लबसे लंबे वक्त तक कर्मचारी रहे रत्नाकर शेट्टी की भी छुट्टी की गई थी.

अब सवाल यह हा कि कि नीरज कुमार कहां से काम करेंगे. क्या वह मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर के अपना काम करेंगे या फिर दिल्ली से अपनी काम को अंजाम देंगे.

सीओए ने इसी साल 31 मार्च के  नीरज कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी और 31 मई तक वह एक्टेंशन पर थे.