view all

भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे highlights : सात विकेट से श्रीलंका ने जीता मुकाबला

श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी, सुरंगा लकमल ने चार विकेट लेकर तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर

FP Staff

India vs Sri Lanka (ODI)

India 112/10 (38.2)R/R: 2.92
Sri Lanka 114/3 (20.4)R/R: 5.51
17:09 (IST)

और लॉन्गऑफ में एंजिलो मैथ्यूज के चौके के साथ ही श्रीलंका ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका अब 1-0 से आगे हो गया है. भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन 

17:05 (IST)

डिकवेला ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर भारत से लिए इस मैच को जीतना लगभग असंभव बना दिया है. वैसे भी 112 रन के टारगेट को डिफेंड करना आसान काम नहीं होता. 

16:59 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा ने अब भुवनेश्वर कुमार को मोर्चे पर लगाया है. अब इस मैच में महज औपचारिकता ही बची है. कोई चमत्कार ही भारत को जिता सकता है. डिकवेला ने अच्छा पुल शॉट खेलकर चौका जड़ कर जीत के अंतर को और कम कर दिया है. 

16:53 (IST)

एंजिलो मैथ्यूज ने बहुत समझदारी के साथ बल्लेबाजी की है इस मुकाबले में . विकेट पर टिकने का जज्बा दिखाया है. टारगेट बड़ा नहीं हो तो बस विकेट पर टिकना ही ज्यदा महत्वपूर्ण होता है. यही वह मौका होता है जब अनुभव काम आता है. अब जीत से 22 रन दूर है श्रीलंका.

16:50 (IST)

बुमराह के ओवर में मैथ्यूज ने दो चौक जड़कर अपनी टीम को जीत करीब पहुंचा दिया है.  अब जीत से बस 28 रन दूर है श्रीलंका

16:39 (IST)

डिकवेला अपने नेचर के हिसाब से खेल रहे हैं. भुवनेश्वर की गेंद पर मिडऑन में  की दिशा में उठाकर चौका जड़ा. ओवर से कुछ छह रन बने..मैच धीरे-धीरे भारत के हाथ से निकल रहा है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 41 रन की दरकार है.

16:33 (IST)

नए बल्लेबाज है डिकवेला, श्रीलंका को अब जीत के लिए 48 रन की दरकार है. क्या तरंगा आउट होने से पहले अपना काम कर गए हैं?  इसका जबाव तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा..मैथ्यूज अब भी क्रीज पर मौजूद हैं.

16:31 (IST)

पांड्या की गेंद पर तरंगा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा, स्लिप में कड़े धवन के हाथ से पहले तो गेंद छूट गई थी लेकिन वापस पकड़, तरंगा एक से अपने अर्द्धशतक से चूके..भारत को तीसरी कामयाबी.

16:30 (IST)

और ये विकेट

16:29 (IST)

पिछले पांच ओवर में 41 रन बने है और कोई विकेट नहीं गिरा है. जो दबाव भुवनेश्वर ने बनाया था वह अब खतम होता दिख रहा है. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 42 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.यह साझेदारी इस मैच को भारत के हाथ ले लगभग खींच चुकी है. पांड्या की गेंद पर तरंगा का एक और चौका.

16:23 (IST)

हार्दिक के ओवर में तरंगा ने लगातार दो चौके जड़कर अपनी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. अगली गेंद वाइड जिसे धोनी भी नहीं रोक सके और गेंद बाउंड्री के बाहर . इस ओवर में 14 रन बने. श्रीलंका को जीत के लिए 57 रन क की दरकार है.

16:19 (IST)

तरंगा ने बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका जड़ा. इस ओवर से कुल 11 रन आए. भारत को अब जल्द ही विकेट निकालने की जरूरत है. दोनों के बीच 24 गेंदों पर 23 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहला पावर प्ले खत्म हो चुका है. भारत ने गेंदबाजी में बदलाव किया. हार्दिक पांड्या आए है गेंदबाजी करने.

16:14 (IST)

बुमराह की एक और नो बॉल. सामने वही वही बल्लेबाज तरंगा ..विकेट तो नहीं गिरा लेकिन अगल गेंद पर फ्री हिट जिसपर विकेट के पीछे चौका गया. सो स्कोरिंग मैच में इस तरह की गेंद मैच बदल सकती है. 

16:10 (IST)

तरंगा ने भुवनेश्वर के ओवर में दो चौके जड़ दिए हैं. तरंगा अब जितने भी रन बनाएंगे उनसे टीम इंडिया की तकलीफ बढ़ती ही जाएंगी. बुमराह अपनी उस नो बॉल को जरूर कोसेंगे.

16:02 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं एजिलो मैथ्यूज. श्रीलंका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है. दिल्ली टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा था उन्होंने. इनका विकेट निकालना बहुच जरूरी है भारत के लिए.

16:01 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर तिरिमाने बोल्ड हो गए. अंपायर ने इस बार भी नो बॉल चेक की लेकिन भारत कोकोई खतरा नहीं. श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. तिरमाने बिना खाता खोले आउट.

15:59 (IST)

और यह विकेट

15:59 (IST)

और यह विकेट

15:59 (IST)

बुमराह की गेंद पर तरंगा के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद गली में खड़े  कार्तिक के हाथ में गई,. टीम ने जश्न मनाया ..लेकिन यह नो बॉल थी..तरंगा सुरक्षित , अगली गेद पर फ्री हिट जिसपर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद बाउंड्री के बाहर गई. तो जिस गेंद पर तरंगा को वापस जाना था उस पर पांच रन बने.

15:55 (IST)

एक और विकेट

15:48 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं लाहिरू तिरिमाने. बुमराह ने भारत को पहली कामयाबी दिला दी है लेकिन जीत का टारगेट इतना कम है कि एक साझेदारी भी मैच को भारत से दूर ले जा सकती है. भारत को लगातार विकेट निकालने की जरूरत है.

15:45 (IST)

बुमराह की गेंद को मारना चाहते थे. जगह बनाकर खेलना चाहते थे. बल्ले का किनारा लेकर गेंद धोनी के दस्तानों में गई. भारत को पहली कामयाबी .गुणातिलके एक रन बनाकर आउट.

15:45 (IST)

बुमराह की गेंद को मारना चाहते थे. जगह बनाकर खेलना चाहते थे. बल्ले का किनारा लेकर गेंद धोनी के दस्तानों में गई. भारत को पहली कामयाबी .गुणातिलके एक रन बनाकर आउट.

15:44 (IST)

और यह विकेट

15:41 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंद. तरंगा को पूरी तरह से बीट किया. लगातार ऑफ स्टंप की लाइन पर बीट कर रहे हैं, उन्हें. ऐसी ही किसी गेंद पर विकेट भी मिल सकता है. भुवनेश्वर को यही लाइन बना के रखनी होगी. एक गेंद थोड़ी सी बाहर गई और तरंगा ने उसास फायदा उठाते हुए पॉइंट की दिशा में चार रन के लिए खेला. श्रीलंका की पारी का पहला चौका. 

15:36 (IST)

दूसरे छोर से बुमराह ने शुरूआत की है. तरंगा थोड़ा सा चकमा खा गए और गेंद कुछ देर हवा में भी रही लेकिन कोई  नुकसान नहीं.  अगली ही गेंद पेड पर लगी अपील भी हुई लेकिन लेग स्टंप के बाहर गेंद पिच कर रही थी लिहाजा अपील में विश्वास कम था.

15:32 (IST)

भुवनेश्वर की गेंद को थर्डमेन की दिशा में खेल कर अपना और अपनी टीम का एक रन से खाता खोला. भारत को इस मैच में नियमित अंतराल पर विकेट निकालने होंगे. 

15:30 (IST)

इनिंग ब्रेक के बाद अब श्रीलंका की पारी शरू होने वाली है. श्रीलंका का सामने 113 रन का लक्ष्य है जीत के लिए. मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज तैयार हैं. बहुत कुछ शुरुआत के 10 ओवरों पर निर्भर है. तरंगा और गुणातिलके तैयार है. गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे है भुवनेश्वर कुमार. 

14:46 (IST)

और इसी के साथ धोनी आउट. उठा कर खेला था. गुणातिलका ने कैच पकड़ा. 87 गेदों पर 65 रन बनाकर धोनी आउट. भारत की पारी 112 रन पर खत्म. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य

14:43 (IST)

चहल ने प्रदीप का ओवर खेल लिया. यानी अब स्ट्राइक फिर से धोनी के पास आ गई है. निश्चित रूप से इस ओवर में भी धोनी के बल्ले से कुछ बड़े शॉट्स देखने को मिल सकते हैं.

टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के ऊपर जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें अब वनडे सीरीज पर हैं. धर्मशाला में तीन वनडे मुकाबलों के पहले मौच के लिए जब रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें इस मुकाबले को जीतने के साथ-साथ श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के उस अभियान पर होंगी जिसकी कामयाबी उसे वनडे रैंकिंग में भी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन दिला सकती है.

आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में भारत और साउथ अफ्रीका, दोनों ही टीमों के 120 पॉइंट्स हैं. लेकिन दशमलव गणना के हिसाब से भारत साउथ अफ्रीका से पीछे है. अगर भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो फिर वह नंबर वन की पोजिशन पर पहुंच सकता है. इसकी शुरुआत टीम इंडिया पहले वनडे से ही करना चाहेगी.


हालांकि रोहित के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें एक ऐसी टीम के खिलाफ कप्तानी की शुरूआत करने का मौका मिल रहा है जो हाल फिलहाल के वक्त में टीम इंडिया के सामने कहीं भी नहीं ठहरती है.

साल 2007 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं और भारत ने वो सातों सीरीज जीती हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीत 34 वनडे खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 26 मैच जीते हैं जबकि महज 6 मुकाबलों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.