view all

डे-नाइट टेस्ट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई में शुरू हुआ टकराव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आरोप- भारत हार के डर से डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहता

FP Staff

इस साल के आखिर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट कोनसला अब विवाद का रूप लेता दिख रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट डे-नाइट टेस्ट कराना चाहता है लेकिन बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं है. बुधवार दोनों बोर्ड्स के अधिकारियों के बीत इस मसले पर मीडिया में बयानबाजी भी हुई.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि भारत डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने से इसलिए मना कर रहा है क्योंकि वह हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत दर्ज करना चाहता है जबकि बीसीसीआई इस प्रस्तावित मैच को नामंजूर करने पर अडिग है.


सदरलैंड को लगता है कि भारत के खिलाफ छह से दस दिसंबर के बीच एडिलेड में गुलाबी गेंद से मैच के आयोजन का फैसला करना सीए का विशेषाधिकार है लेकिन बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने फिर से स्पष्ट किया है कि डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं होगा.

सदरलैंड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘मेरी निजी राय है कि मेजबान देश को मैचों का कार्यक्रम तय करने का अधिकार होना चाहिए और वह जिस समय चाहे तब इन मैचों की शुरुआत कर सकता है. ’

बीसीसीआई का जवाब

सीओए प्रमुख विनोद राय का कहना है मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई का रवैया बदलेगा क्योंकि हम पहले ही तय कर चुके हैं कि गुलाबी गेंद के मैच फर्स्ट क्लास स्तर पर होते रहेंगे. दलीप ट्रॉफी फिर से दूधिया रोशनी में खेली जाएगी. ’ उसके बाद ही भारत डे-नाइट टेस्ट खेलेगा.

ऑस्ट्रेलिया में 2015 से लगातार डे-नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा रहा है. एडिलेड में अब तक तीन जबकि ब्रिस्बेन में एक डे-नाइट  टेस्ट मैच आयोजित किया गया और आस्ट्रेलिया ने इन सभी में जीत दर्ज की.