view all

बीसीसीआई की आमसभा की मीटिंग में होगा दिलीप वेंगसरकर पर फैसला

अभी बोर्ड की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं दिलीप वेंगसरकर

Bhasha

नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर के तौर पर पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के भविष्य का फैसला बीसीसीआई की आमसभा की अगली बैठक में होगा जबकि बोर्ड पूर्णकालिक विशेष प्रोजेक्ट निदेशक की तलाश में है .

वेंगसरकर के भविष्य के बारे में पूछने पर बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘दिलीप वेंगसरकर का बीसीसीआई के साथ कोई करार नहीं है . उन्हें हटाने का सवाल ही कहां पैदा होता है . वह समिति के अनियमित सदस्य हैं . हर उप समिति की तरह उनका भी कार्यकाल एजीएम में तय होगा .’ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई जल्दी ही एनसीए के लिये पूर्णकालिक विशेष प्रोजेक्ट निदेशक की नियुक्ति करेगा .


उन्होंने कहा ,‘‘ एनसीए के लिये कई योजनाएं हैं. हम एक प्रोजेक्ट निदेशक की नियुक्ति करेंगे जो एनसीए में बदलाव के लिये बीसीसीआई के ब्लूप्रिंट पर अमल करेगा . कुछ ठोस होने पर ही हम सूचना दे सकेंगे . हम घरेलू क्रिकेटरों के भुगतान के ढांचे में बदलाव को भी अंतिम रूप दे रहे हैं .’

बीसीसीआई में बदलाव लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनी प्रशासको की समिति यानी सीओए अब बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के लिए एक प्रशासनिक मैनेजर की तलाश कर रही है. पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर इस वक्त एनसीए के डायरेक्टर है लिहाजा अगर नए प्रशासनिक मैनेजर की नियुक्ति होती है तो फिर वेंगसरकर की पोजिशन खतरे में पड़ सकती है.