view all

बास्‍केटबॉल: पहली बार देश में होंगे दुनिया की सबसे बड़ी लीग एनबीए के मैच

एनबीए इंडिया गेम्‍स 2019 के तहत प्री सीजन के दो मुकाबले खेले जाएंगे

FP Staff

दुनिया की सबसे बड़ी बास्‍केटबॉल लीग नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए)  के मुकाबले पहली बार भारत में आयोजित होंगे. एनबीए पहली बार भारत में मैच करवाएगा, जो अगले साल अक्‍टूबर में होंगे. एनबीए इंडिया गेम्‍स 2019 के तहत प्री सीजन के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 4 और 5 अक्‍टूबर 2019 को मुंबई के एनएससीआई डोम में इंडियाना पेसर्स और सेक्रामेंटो किंग्स टीमों के बीच खेला जाएगा.

एनबीए के डिप्‍टी कमिश्नर मार्क टाटुम और एनबीए इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर यानिक कोलाको ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. एनबीए कमिश्‍नर एडम सिल्‍वर ने कहा कि एनबीए इंडिया गेम्‍स देश में बास्‍केटबॉल प्रशंसको को आकर्षित करेगा. इन मैचों से देश में बास्‍केटबॉल को लेकर एक नया विकास भी होगा. बीते साल एनबीए अकादमी लॉन्‍च की गई थी.

भारत में होने वाले दो मुकाबलों के अलावा मुंबई में जूनियर एनबीए यूथ बास्केटबॉल प्रोग्रामिंग और एनबीए केयर्स कम्यूनिटी आउटरीच इवेंट्स होंगे.