view all

अगर भारत दौरे पर चयन नहीं होता तो मैं संन्यास ले लेता

सच बताउ तो मैंने टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी और संन्यास लेने के फैसले में विचार कर रहा था

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितम्बर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की वापसी हुई है.

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे नाथन कूल्टर नाइल को चयनकर्ताओं ने काफी दिनों बाद तरजीह दी है. आपको बता दें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी वनडे 26 जून 2016 में खेला था. ऐसे में भारत के खिलाफ टीम में शामिल किया जाना उनके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है.


ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी वापसी के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा 'वैसे सच बताउ तो मैंने टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी और संन्यास लेने के फैसले में विचार कर रहा था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि चयनकर्ता अब युवाओं को मौका देने के पक्ष में थे इसलिए मुझे लगा कि मेरा चयन अब कभी नहीं होगा.'

आपको बता दें नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 27.18 की गेंदबाजी औसत से 27 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 17 टी-20 मैचों में शिरकत करते हुए उन्होंने 25.33 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं.

कूल्टर नाइल का आईपीएल में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह हमेशा से ही अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज रहे हैं.