view all

आईसीसी महिला विश्वकप 2017: हार के बाद पीएम ने बढ़ाया भारतीय टीम का मनोबल

प्रधानमंत्री ने कहा हमे टीम पर गर्व है

FP Staff

आईसीसी महिला वर्ल्डकप के फाइनल भले ही भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. जिस तरह उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है. फाइनल में हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विश्वकप का फाइनल खेलने उतरे टीम को मैच शुरू होने के पहले शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने हर खिलाड़ी के नाम से अलग-अलग ट्वीट किया. उन्होंने टीम के लिए हर खिलाड़ी की अहमियत बताई.

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करती हैं.

पूनम राउत को शुभकामनाएं देते उन्होंने कहा कि उनके खेल पर पूरे देश को गर्व है.

हरमनप्रीत कौर की सेमीफाइनल की पारी की तारीफ करते कहा प्रधानमंत्री ने कहा सभी उनके फैन हैं.

उन्होंने कहा वेदा कृष्णमूर्ति टीम के मिडिल ऑर्डर की जान है. और उन्हें  उम्मीद है वह मैच जीतने में कामयाब होंगी.

भारतीय विकेट कीपर को कैच की अहमियत बताते हुए कहा कि विकेट के पीछे वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.

प्रधानमंत्री ने झूलन गोस्वामी को देश की शान कहा.

शिखा पांडे के ऑलराउंडर प्रदर्शन की उन्होंने तारीफ की.

राजेश्वरी गायकवाड़ की इकोनॉमी रेट की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.