view all

रहस्यमयी बीमारी ने आखिरकार ले ही ली इस तेज गेंदबाज के करियर की बलि !

गेंद फेंकते ही मुंह से खून आने वाली इस बीमारी का नहीं मिल सका कोई इलाज

FP Staff

फेंफड़े की रहस्यमय़ी बीमारी  के चलते आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के तेज जॉन हेस्टिंग को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहना पड़ा है.  गेदबाजी  खेल के मैदान पर कई बार ऐसा हुआ जब कोई काबिल खिलाड़ी किसी चोट के चलते अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा सका है.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग को एक ऐसी बामारी हुई है जिसका इलाज तो छोड़िए उसकी वजह तक का पता नहीं चल पा रहा है. तमाम टेस्ट कराने के बावजूद जॉन हेस्टिंग के फेंफड़ों में हुई उस बीमारी का पता नहीं चल सका है जिसके चलते हर बार गेंदबाजी करते वक्त उनके फेफड़े के खून निकलने लगता है.


32 साल के हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट , 29 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट और वनडे से संन्यास लिया था और अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. 19 दिसंबर से शुरू हो रहे बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ करार भी किया था लेकिन इस रहस्यमयी बीमारी के चलते वह अब एक गेंद भी नहीं फेंक सकते हैं. पिछले महीने ही उन्होंने कहा था कि वह इस बीमारी के चलते संन्यास ले सकते हैं और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.