view all

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

मुरलीधरन को आर्थर मौरिस, जॉर्ज लैहमन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया

FP Staff

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. टेस्ट और वनडे में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज मुरलीधरन को चैपिंयंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में एक पारी खत्म होने के बाद ब्रेक में यह सम्मान दिया गया.

आईसीसी के बयान के अनुसार, मुरलीधरन को आर्थर मौरिस, जॉर्ज लैहमन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया.


वह यह सम्मान पाने वाले अपने देश के पहले और कुल मिलाकर 83वें खिलाड़ी हैं. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने उन्हें सम्मान के तौर पर फ्रेम की गई कैप दी.

मुरलीधरन ने कहा, ‘यह सम्मान हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है, वो भी आईसीसी से जो हर क्रिकेट खिलाड़ी पाना चाहता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इसे पाना और गर्व की बात है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं. इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगा.’